फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने विभागीय कर्मचारियों और लाइनमैन के साथ काम कर रहे कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
एक युवक की हुई मौत
यह पूरा मामला जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र का है। जहां करंट की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: BJP के संपर्क में अखिलेश के चाचा, मंत्री पद का ऑफर… शिवपाल यादव ने किया बड़ा खुलासा
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के परिवार वालों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों और लाइनमैन के साथ काम कर रहे कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें