लखनऊ। बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में एक डबल डेकर निजी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. यह हादसा मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ. बताया जा रहा है कि बस  लुधियाना, पंजाब से यात्रियों को भरकर बिहार जा रही  थी.

बाराबंकी में अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी के पुल पर डबल डेकर बस रात करीब एक बजे एक्सल टूटने से खराब हो गई थी. तेज बारिश के कारण बस को किनारे खड़ी करके चालक और परिचालक उसकी मरम्मत करवा रहे थे. इसी बीच लखनऊ की ओर से जा रही तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि अधिकांश की मौत मौके पर ही हो गई.

हादसा बाराबंकी के रामसनेही घाट के पास अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर आधी रात को हुआ है. बताया जा रहा है कि बस हरियाणा के पलवल से बिहार जा रही थी. बस में मजदूर सवार थे, जो बिहार लौट रहे थे. बस में लगभग 140 यात्री सवार थे, जिनमें से 19 की मौके पर ही मौत हो गई.

घायलों ने बताया कि वो सभी पंजाब और हरियाणा में मजदूरी करते थे और अपने घर बिहार लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक, मारे गए मजदूर बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा और बाकी जगहों से थे.

एसपी ने बताया कि हाईवे पर बस खराब हो गई थी, जिसके चलते बस के कुछ यात्री बस में अंदर व वह कुछ बाहर टहल रहे थे. इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य

देखिए वीडियो-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus