अंकित मिश्रा, बाराबंकी. पुलिस ने मंगलवार को एक अंतर्जनपदीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से करोड़ों रुपए कीमत की अवैध मार्फीन दो लाख रुपए से अधिक नकद व एक लक्जरी हांडा कंपनी की कार को जब्त करने का दावा किया है. इसका खुलासा एएसपी डॉ. अवधेश सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित एक पत्रकार वार्ता करते हुए किया है.

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एएसपी ने बताया कि बीते सोमवार को एनसीबी की टीम को सूचना मिली कि रामनगर थाने के एक गांव निवासी दो शातिर तस्कर चौका घाट के पास संदिग्ध हालत में कार में खड़े हैं और किसी दूसरे जिले के लिए निकलने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद एएसपी ने तत्काल ही स्वाट सर्विलांस व रामनगर पुलिस को एनसीबी के साथ मे शामिल कर दिया. उसके बाद सोमवार को ही टीमो ने उस स्थान पर घेराबंदी करके ग्राम बढ़नपुर थाना रामनगर निवासी इमरान पुत्र मोहम्मद वैश व इसी गांव के निवासी वाहिद अली पुत्र आशिक अली को धरदबोचा और इनकी जामातलाशी ली तो कार के अंदर टीमो ने देखा तो उनके होश उड़ गए. कार में दो लाख दस हजार रुपए व एक प्लास्टिक के झोले में सवा दो करोड़ रुपए कीमत की अवैध मार्फीन बरामद होने पर मौके से ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें – आईटी एक्सपर्ट युवक को नशे की लत ने बना दिया चोर, 26 बाइक और मार्फीन के साथ गिरफ्तार

पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि हम लोग काफी दिनों से मसौली के ग्राम बांसा निवासी ताज मोहम्मद से लेकर देवी पाटन मंडल के तीन जिलों गोंडा, बलरामपुर व बहराइच में सप्लाई करते थे. एएसपी ने यह भी बताया कि ताज मोहम्मद को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमे काम कर रही है. जल्द उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाएगी. एएसपी ने कहा कि खुलासा निश्चित ही बड़ा है और जिन टीमो ने गिरफ्तार किया है, उन्हें 25 हजार रुपए नकद इनाम के रूप दिए जाएंगे.

Read more – 31,443 Fresh cases Reported; Big Jump in Death Toll