लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देगी.
यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महिलाओं को प्राथमिकता दे रही है. कांग्रेस यहां महिलाओं के दम पर चुनाव जीतने की तैयारी में है. प्रियंका ने कहा कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उनको सक्षम बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि मेरा बस चले तो महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देती. उन्होंने कहा कि मैं महिला हूं इसलिए महिलाओं का दर्द समझ सकती हूं.
कांग्रेस कार्यालय पर मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों से महिला कार्यकर्ताओं को बुलाया गया. प्रियंका गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले इन महिलाओं से संवाद किया. इसके तुरंत बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. चुनाव को लेकर महिलाओं से जुड़ी बड़ी घोषणा की है. कांग्रेस ने 40 प्रतिशत महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारने की बात कही है.