लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधान महासचिव चौधरी मोहम्मद इस्लाम ने पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया है.

चौधरी मोहम्मद इस्लाम ने आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की उपस्थिति में उन्होंने सदस्यता ग्रहण की. ऐसे में जब प्रदेश में महज कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और बसपा ने हाल ही में दो बड़े नेताओं को पार्टी से निकाल दिया हो और इसी बीच एक और बड़े नेता का साथ छोड़ देना बसपा के लिए अच्छा संकेत नहीं है.

 

इसे भी पढ़ें – बसपा की बड़ी कार्रवाई : लालजी वर्मा और रामअचल राजभर पार्टी से निष्काषित

अब चौधरी मोहम्मद इस्लाम के बसपा छोड़ने के पीछे क्या कारण रहे, यह तो अभी साफ़ नहीं हो पाया है. लेकिन कहीं न कहीं यह बसपा के लिए बड़ा झटका है. गौरतलब है कि, बसपा सुप्रीमो मायावती ने अभी हाल ही में पार्टी के दो वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा और रामअचल राजभर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था और अब चौधरी मोहम्मद इस्लाम ने भी पार्टी से किनारा कर लिया.

Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported