लखनऊ. भाजपा के बाद अब समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव ने भाजपा ज्वाइन किया है. हरिओम सपा से 3 बार विधायक रहे हैं.

वहीं कांग्रेस के विधायक नरेश सैनी और सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह ने भी भाजपा मुख्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. हरिओम यादव के सपा छोड़ने की खबर भी पार्टी में बड़ी उथल-पुथल लेकर आई है. दरअसल,  सिरसागंज से दावेदारी रखने वाले विधायक हरिओम यादव और रामगोपाल यादव के साथ मतभेद सामने आए थे. इसके बाद से सपा ने विधायक को टिकट देने से इनकार कर दिया. वहीं, बीजेपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि सिरसागंज से टिकट मिल जाएगा.

जानकारी के लिए बता दें कि हरिओम यादव शिकोहाबाद से साल 2002 में और फिर सिरसागंज सीट से साल 2012 और 2017 में विधायक रह चुके हैं. हरिओम यादव सपा के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. यादवों में उनका बड़ा दबदबा है.