लखनऊ. कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के चुनाव के दौरान कोरोना से डेढ़ हजार से ज्यादा शिक्षकों की मौत का दावा शिक्षक संघ कर रहा है. इस बीच यूपी सरकार ने बड़ा एलान किया है. कोरोना से मृत शिक्षकों के आश्रितों को सहायक अध्यापक और कनिष्ठ लिपिक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी.

अभी तक विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर ही अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान था. प्रदेश सरकार के इस निर्णय से हाल ही में पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान कोरोना से मृत शिक्षकों और कर्मचारियों के आश्रितों को बड़ा लाभ होगा. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) सतीश द्विवेदी ने बताया कि अब उन मृतक आश्रितों को जो बीएड/डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) और टीईटी डिग्री धारक हैं, उनको अध्यापक और जो टीईटी उत्तीर्ण नहीं है परंतु तृतीय श्रेणी में नियुक्ति की अर्हता रखते हैं उनको पद रिक्त न होने की स्थिति में भी अधिसंख्य पद पर तृतीय श्रेणी में नियुक्ति दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें – शिक्षक संघ का दावा कोरोना से 1621 शिक्षकों की मौत, सरकार ने कहा 3, प्रियंका बोलीं- सरकार छीन रही सम्मान

सतीश द्विवेदी ने बताया कि पूर्व में अधिकांश शिक्षकों के मृतक आश्रित जो टीईटी उत्तीर्ण नहीं थे वह उच्च शिक्षित होते हुए भी चतुर्थ श्रेणी में सेवा करने के लिए विवश होते थे क्योंकि तृतीय श्रेणी में पद रिक्त नहीं होते थे. यह व्यवस्था उनकी योग्यता के अनुरूप नहीं थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए तृतीय श्रेणी की अर्हता रखने वाले मृतक आश्रितों को पद रिक्त न होने की स्थिति में भी अधिसंख्य पद पर नियुक्ति दी जाएगी.

Read more – Corona Update: 2,22,834 Infections Confirmed & 4,454 succumbed; death toll crosses 3-lakh mark