लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डिजिटल कार्य के लिए स्मार्टफोन दिया जाएगा. प्रेदश में 1.89 लाख आंगनवाड़ी केंद्र हैं, जिनमें करीब चार लाख कार्यकर्ता सक्रिय हैं. योगी सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके कल्याण के लिए, उनके सुविधा के लिए उन्हें बहुत ही जल्द स्मार्टफोन से लैस करेगी.

महिलाओं, बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित मुद्दों को सुविधाजनक बनाने के क्षेत्र में काम करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठीक प्रकार से काम कर सके. सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बता सके, उन्हें जागरूक कर सके. इसके लिए उन्हें राज्य सरकार की तरफ से स्मार्टफोन दिया जाएगा. आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं की वजह से ही लोग कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक होकर टीका ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – 23 लाख श्रमिकों को 230 करोड़ की सौगात, 1000 रुपए मजदूरों के खातों में ट्रांसफर

प्रदेश सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. महिला एवं बाल योजनाओं से संबंधित हर डाटा अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हाथ में रहेगा. राज्य सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन का बेहतर उपयोग करने के तरीके के बारे में भी प्रशिक्षित करेगी.

Read more – India Logs 92,596 Coronavirus Cases; 2,219 Mortalities Observed