लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. इस दौरान कई बच्चों के माता-पिता और पूरे घर-परिवार कोरोना से तहस-नहस हो गए. ऐसे अनाथ बच्चों का पालन-पोषण का जिम्मा अब यूपी सरकार उठाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है. यूपी में कोविड के कारण जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया है, उनके भरण-पोषण सहित सभी तरह की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी. इस बारे में सीएम ने महिला बाल विकास विभाग को तत्काल विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए है. कार्ययोजना के बाद बहुत ही जल्द इसका आदेश जारी भी हो जाएगा.

Read more – India Breaches the Highest Death Count; 4,529 Mortalities Documented