लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज सीएम आवास पर बड़ी बैठक बुलाई गई है। जिसमें संघ, सरकार और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। इस मीटिंग में कामकाम और समन्वय को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही यूपी के विकास और चुनाव की तैयारी को लेकर भी बातचीत होगी।

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सीएम आवास पर बैठक होगी। यह मीटिंग शाम 6.30 बजे शुरू होगी। जिसमें संघ के बड़े पदाधिकारी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में सरकार के कामकाज और संघ के समन्वय को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रदेश के विकास पर भी बातचीत होगी। इसके अलावा प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें: ओम प्रकाश राजभर ने महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने का किया ऐलान, यूपी उपचुनाव को लेकर कह दी ये बड़ी बात, जानिए सुभासपा का अन्य राज्यों में क्या है प्लान ?

आपको बता दें कि यूपी में लोकसभा चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा। रिजल्ट के बाद से ही यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं। उपमुख्यमंत्री ने संगठन को सरकार से बड़ा बताया था। इसी बीच बीते शनिवार को मिर्जापुर में केशव मौर्य ने एक सभा में सीएम योगी की जमकर तारीफ की और उन्हें देश का सबसे अच्छा सीएम बताया था।

ये भी पढ़ें: Bharat Bandh को लेकर चंद्रशेखर का बड़ा बयान: कहा- बहुत हुआ अब बर्दाश्त नहीं करेंगे, ‘फूट डालो राज करो’ की साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे

यह भी बताते चले कि लोकसभा इलेक्शन के रिजल्ट के बाद से संघ और यूपी बीजेपी सरकार के बीच अब तक कोई बैठक नहीं हुई है। इसलिए बुधवार को सीएम आवास में होने वाली संघ और सरकार की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले है। इसे लेकर भी भाजपा आगे की रणनीति तैयारी करेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m