फिरोजाबाद. यूपी के कई जिलों में डेंगू और तेज बुखार का कहर है. जिला फिरोजाबाद में तेज बुखार खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है. अस्पतालों के बाहर वायरल बुखार से पीड़ितों की भीड़ लगी है. वहीं जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग के शिविर में महिलाओं को एक्सपायरी डेट की दवा बांट दी गई. जिससे गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ गई.

जिला फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव आमरी में स्वास्थ्य विभाग के शिविर में ग्रामीणों को एक्सपायरी डेट की दवा बांट दी गई. जिससे गर्भवती महिला की दवा खाने से हालत बिगड़ी तो आनन-फानन में शिकोहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, आमरी गांव में दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित है. डेंगू और तेज बुखार से रोकथाम के लिए गांवों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाए जा रहे हैं.

आमरी गांव में लगाए गए कैंप में बुखार, सर्दी, खांसी से पीड़ित मरीजों को जो दवा वितरित की गई, वहीं एक्सपायरी दवाएं थी. ग्रामीणों की शिकायत पर आनन-फानन स्वास्थ्यकर्मियों ने दवा एकत्रित की और दूसरी दवा वितरित कराई. दवा खाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने से गांव में हडकंप मच गया है.