गाजियाबाद. नगर निगम की बड़ी लापरवाही समाने आई है. हिंडन श्मशान में सोमवार को कोरोना संक्रमित की लाश को कुत्ते नोंच रहे थे. इसको लेकर परिजनों ने श्मशान घाट पर जमकर हंगामा किया.

हिंडन श्मशान घाट में सड़क किनारे बनाए गए अंतिम संस्कार के अस्थायी प्लेटफार्म पर अंत्येष्टि के इंतजार में रखे जिला जज के अर्दली के शव को कुत्तों ने नोच लिया. अस्थायी अंतिम संस्कार के प्लेटफार्म की कोई फेंसिंग नहीं होने से कुत्ते कवर काटकर शव को नोच कर ले गए. गोविंदपुरम निवासी जिला जज के अर्दली की रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे संतोष अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई थी.

बगैर फेंसिंग के सड़क किनारे रखे शव पर कुत्ते झपट पड़े. आननफानन में परिजनों के चिल्लाने और भागकर आने से पहले ही कुत्ते शव का कवर काटकर शव नोच ले गए. इसके बाद परिजनों के श्मशान घाट पर तैनात कर्मचारियों से जमकर बहस हुई. साथ ही पास में अंतिम संस्कार के लिए इंतजार कर रहे लोगों ने भी घटना के बाद जमकर विरोध जताया. बहुत ही मुश्किल से अंतिम संस्कार किया गया. यह बड़ी लापरवाही नगर निगम की अव्यवस्था की वजह से हुई है.

इसे भी पढ़ें – BIG NEWS: कोरोना से मौत के एक दिन बाद दोबारा जिंदा हुई महिला, उड़ गए सभी के होश

इन अस्थायी प्लेटफार्म पर न तो कोई शेड है और न ही बराबर में कोई लोहे की फेंसिंग की गई है. साथ ही हरित पट्टी में शवों को जलाए जाने के कारण पास में लगे सभी पेड़ झुलस चुके हैं. प्लेटफार्म के बराबर फेंसिंग नहीं होने के चलते आवारा कुत्तों से शवों को खतरा बना रहता है. निगम की इसी लापरवाही के चलते सोमवार को शव को कुत्तों के नोचने की घटना घट गई. हमेशा हादसों के बाद प्रशासन जागता है. इस घटना के बाद तारबंदी के आदेश दिए गए.