हाथरस. उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलीगढ़ में ही सौ से अधिक मौतें हो चुकी हैं. इस बीच शनिवार को हाथरस जिले की कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव बस्तोई के निकट नहर में अलीगढ की ओर से देशी शराब के 530 क्वॉर्टर आए हैं. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम दिनभर तलाशी अभियान चलाती रही. पुलिस ने जहरीली शराब का अंदेशा जताया है.
बता दें कि हाथरस के नजदीकी जिले अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 100 से अधिक मौतें हो चुकी है. अलीगढ़ की हजारा नदी में जहरीली देशी शराब के क्वाॅर्टर फेंकने का मामला सुर्खियों में रहा था. उसी नदी में से इस नहर में शराब की ये बोतलें आई हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ ने सीमावर्ती जनपदों को संदेश दिया था कि जवा क्षेत्र में हजारा नहर के सुमेरा झाल के पास जहरीली शराब की फेंकी गई बोतलें बरामद की गई हैं. अंदेशा यह भी है कि उक्त हजारा नहर में अवैध शराब फेंकी गई है.
इसे भी पढ़ें – अलीगढ़ शराब कांड : एक लाख का इनामी मुख्य आरोपी पकड़ा गया
शनिवार की दोपहर पुलिस को सूचना दी गई कि बसतोई बम्बे के पास भारी मात्रा में अवैध शराब के क्वॉर्टर नहर में पड़े हुए हैं ,जो अलीगढ़ की तरफ से नहर में बहते हुए आए हैं. पुलिस को नहर से लगभग 530 क्वॉर्टर देशी शराब बरामद हुई है. वहीं आबकारी विभाग की टीम में शराब का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा है.