लखनऊ. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि बुखार आने पर बेटी का कल टेस्ट हुआ था. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर डिम्पल यादव का सैम्पल लिया गया. आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्टाफ के सैंपल भी लिए जाएंगे.