आलोक वर्मा, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के चलते घेरे जा रहे हैं. सूबे के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई पर गरीब कोटे के जरिए नौकरी हासिल करने का विवाद ठंडा ही हो रहा था. अब मंत्री करोड़ों की जमीन सस्ते में खरीदने के आरोप में घिर गए.
विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं हैं. ऐसे में किसी भी मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार की उंगली उठना बेहतर संकेत नहीं माना जा सकता. लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस कठिन वक्त में इससे जूझना पड़ रहा है. पूर्वांचल के जिलों के दौरे पर जाने से पहले योगी ने मंत्री के भाई का इस्तीफा दिलवाकर मामले को ठंडा करने की कोशिश की थी, लेकिन विपक्ष ने अब मंत्री पर ही हमला बोल दिया है. जाहिर है, सरकार सकते में है.
दरअसल, आरोप की शुरूआत मंत्री के भाई से हुई. पता चला कि भाई अरूण ने ईडब्यूकर इएस कोटे से सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की कुर्सी हासिल कर ली है. खबर बाहर आई तो हंगामा मच गया. मामला गर्माया तो राजभवन ने भी हकीकत पूछ ली. इस दौरान भाई अरूण ने कुछ भावुक बातें कर इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि कारण व्यक्तिगत हैं लेकिन विपक्ष बोला कि सिद्धार्थनगर दौरे से पहले डैमेज कंट्रोल की यह दरअसल कोशिश है. लेकिन हकीकत में डैमेज अभी भी वहीं का वहीं था.
विपक्ष इस बीच एक और हथियार लिए बैठा था. सपा और आप के नेताओं ने इस बार मंत्री को ही घेर लिया. एसपी नेता सुनील यादव और आप नेता संजय सिंह ने ट्वीटर पर आरोप लगाया कि मंत्री ने करोड़ों की जमीन सस्ते में अपने नाम करा रखी है. आरोप के साथ कुछ कागज भी थे, जिससे मंत्री और उनकी मां पर सवाल उठाए जा रहे थे. रजिस्ट्री की चार तस्वीरों के साथ एसपी नेता सुनील यादव ने आरोप लगाया कि 65.45 लाख रुपए की कीमत की एक जमीन 12 लाख रुपए और 1.26 करोड़ की कीमत की दूसरी जमीन सिर्फ 20 लाख रुपए में खरीदी गई है.
इसे भी पढ़ें – शिक्षा मंत्री के भाई की नौकरी का मामला, पद से दिया इस्तीफा, अब उठ रही EWS सर्टिफिकेट की जांच की मांग
एसपी नेता सुनील सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा कि, गरीब का हक मार कर EWS कोटे के तहत अपने भाई की फर्जी नियुक्ति कराने वाले सीएम योगी के ईमानदार बेसिक शिक्षा मंत्री, करोड़ों की जमीन 20 लाख में बैनामा कराने का भी हुनर रखते हैं. अब समझ में आ रहा है कि भाई ने इस्तीफा क्यों दिया! योगी आपके मंत्री कब इस्तीफा देंगे?
ग़रीब का हक़ मार कर EWS कोटे के तहत अपने भाई की फर्जी नियुक्ति कराने वाले @myogiadityanath जी के ईमानदार बेसिक शिक्षा मंत्री जी, करोड़ों की ज़मीन 20 लाख में बैनामा कराने का भी हुनर रखते हैं। अब समझ में आ रहा है कि भाई ने इस्तीफा क्यों दिया! योगीजी आपके मंत्री कब इस्तीफ़ा देंगे? pic.twitter.com/vt3BZBBX0l
— Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) May 26, 2021
यही बात आप नेता संजय सिंह की तरफ से भी कही गई. जाहिर है, आरोप गंभीर हैं. नीर-क्षीर करने के लिए योगी की तरफ सूबा और देश देख रहा है.
65 लाख 45 हज़ार की ज़मीन, 12 लाख में चाहिये तो आदित्यनाथ जी की सरकार में मंत्री बन जाइये।
मंत्री जी ने अपने माता जी के नाम ये ज़मीन ख़रीदी।
योगी जी आपकी सरकार बहुत सख़्त है लॉकडाउन तोड़ने पर हाथ पैर में कील गाड़ देती है
क्या इस भ्रष्ट मंत्री को भी बर्खास्त करेंगे? pic.twitter.com/JUYNjNR6zO— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 27, 2021
Read more –India Adds 2,11,275 Fresh Corona cases; 3, 841 Mortalities Reported
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक