आलोक वर्मा, लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में ठगी का मकड़जाल आपको हैरान कर देगा. ये ठग, मुख्यमंत्री के नाम पर भी जाल बिछाने से नहीं चूकते. हैरतअंगेज यह कि इनके शिकार भी वो बनते हैं जो सिस्टम की भली तरह से परख रखते हैं. एक बार फिर लखनऊ एसटीएफ ने चार ऐसे नटवरलालों को हिरासत में लिया है जो मुख्यमंत्री योगी के ओएसडी बनकर अबतक करोड़ों का वारा न्यारा कर चुके हैं.
सावधान रहने की जरूरत है. बेखौफ ठग सिस्टम के इर्द-गिर्द डेरा डाले बैठे हैं. वो इतने निडर हैं कि सत्ता शीर्ष के नाम पर भी जाल बिछाने से गुरेज नहीं करते. उनका डेरा भी अक्सर लोकभवन, विधानसभा, ऐनेक्सी की इर्दगिर्द रहता है ताकि शिकार उन्हें योगी का करीबी समझ ले.
ऐसे ही चार शातिरों को लखनऊ में पकड़ा गया है. ये खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताते थे. इनमें से एक, अतुल शर्मा, तो सचिवालय के न्याय विभाग में सहायक समीक्षा अधिकारी भी था. हालांकि 2007 और 2010 में ऐसी ही कारगुजारी में पकड़ा गया तो निलंबित हो गया. जेल से छूटा तो अतुल फिर से उसी काम में जुट गया. सूत्रों से खबर मिली तो सूबे के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एडीजी एसटीएफ को जांच के निर्देश दिए. पता चला कि खबर सही थी. जाल में चार लोग पकड़ में आये. प्रमोद, अतुल शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव और राधेश्याम कश्यप का गैंग बाकायदा फर्जी दस्तावेज बनाकर शिकार को साधते थे.
बरेली के फरीदपुर डायट के प्राचार्य मुन्ने अली को भी इन्होंने इसी तरह घेरा था, हालांकि वो पुलिस में चले गये. एटा के जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया को भी एक आरोपी ने योगी का ओएसडी दयाशंकर सिंह बनकर फोन किया था. इस दौरान जेलर से कहा गया कि मुख्यमंत्री बेहद नाराज हैं और उन्होंने सतर्कता जांच के आदेश दिए हैं. जेलर ने संदेह होने पर एटा के थाना कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आखिरकार चारों हिरासत में आ गए. चारों को एनेक्सी भवन के पास से ही पकड़े गए. इनके पास से फर्जी दस्तावेज, मोहर, पैसे, सरकारी फर्जी पत्र, कई मोबाइल फोन बरामद हुए.
इसे भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर ना फैलाएं कोई भी भ्रामक मैसेज, पुलिस की लोगों से अपील…
ठगी का तरीका सीधा था. पहले मुख्यमंत्री दफ्तर से जांच के नाम पर शिकार को घेरा जाता था. फिर सरकारी दफ्तर के इर्द-गिर्द शिकार को बुलाया जाता था और सरकारी फर्जी पत्र पकड़ाकर उससे पैसे वसूल लिए जाते थे. पूछताछ में पता चला है कि अबतक ये चारों अधिकारियों से 1 करोड़ से ज्यादा की रकम वसूल चुके हैं.
आप भी सुनिए कि कैसे ये शिकारी अपना शिकार टटोलते थे-
https://www.youtube.com/watch?v=Vwbt-l_dZIw
Read more – Cyclone Tauktae Updates: Specialized Diving Team from INS Makar and INS Tarasa To Augment SAR Operations
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक