लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेश के 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू लग सकता है. सबसे विकराल स्थिति वाले जिलों में रविवार 4 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, मेरठ, वाराणसी और आगरा में नाइट कर्फ्यू लग सकता है.

नाइट कर्फ्यू को लेकर शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों पर डीएम समाजसेवी संगठनों और व्यापारियों के साथ बैठक हो सकती है. कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए वाराणसी में सोमवार से कई प्रकार के प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. इसमें रात का कर्फ्यू भी शामिल है. जिला प्रशासन ने खाका तैयार करना शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें – कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 89 हजार से ज्यादा नए मरीज, मौत की संख्या बढ़ी…

होली के बाद से पॉजिटिव रिपोर्ट 200 के करीब पहुंच चुकी है. जिलास्तर पर भी किसी भी सख्ती के लिए शासन की ओर से गाइडलाइन जारी की जानी है. इसलिए प्रशासन ने आपदा प्रबंधन व महामारी एक्ट के तहत निषेधाज्ञा लागू करने के बाद आगे की सख्ती के लिए शासन से अनुमति मांगी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वाराणसी सहित कुछ शहरों के लिए सरकार की ओर से अलग गाइडलाइन जारी की जा सकती है. जिसमें दुकान, बाजार, दफ्तर व अन्य संस्थानों के खुलने और बंद करने की समय में कटौती की जा सकती है. इसके साथ ही हफ्तेभर के लिए रात में नाइट कर्फ्यू भी लागू किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – Massive Crowd Seen in Moradabad, Ghazipur Vegetable Markets Amid Covid-19