लखनऊ. उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है. अब यूपी में दो दिन के बजाय सिर्फ एक दिन का वीकेंड लॉक डाउन होगा. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शासनादेश जारी किया गया है. अब शनिवार को भी यूपी में बाजार खुलेंगे. प्रदेश में सिर्फ रविवार को ही वीकेंड लॉक डाउन रहेगा.
उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कोरोना के घटते संक्रमण को देखते हुए शनिवार और रविवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी को छोड़कर अन्य दिनों में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ छूट दी गई थी, लेकिन अब प्रदेश सरकार राज्य ने बुधवार को आदेश जारी कर केवल रविवार को बंदी रखने के लिए कहा है. शनिवार को अन्य दिनों की तरह ही गतिविधि संचालित हो सकेंगी. सीएम योगी ने बुधवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक के दौरान प्रदेश में लागू 2 दिवसीय साप्ताहिक कर्फ्यू में छूट देने का ऐलान किया है. शनिवार को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बाजार खुले रहेंगे.
इसे भी पढ़ें – जाने कौन है अविनाश मोदी जिसके पास से मिली 400 करोड़ के अघोषित संपत्ति
सीएम की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 11 बजे हुई टीम-9 की बैठक में योगी ने इस बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि दो दिन की साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट दी जा सकती है. सीएम ने गृह विभाग को विस्तृत गाइडलाइन बनाने के निर्देश दिए हैं. कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर हर हाल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए.
Read more – India Records 38,353 cases; Significant Rise in R Value Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक