कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में ड्यूटी पर तैनात दारोगा ने खुद को गोली मार ली. आनन फानन में दरोगा को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक दारोगा सूर्य कुमार शुक्ला ठठिया थाना के सुर्सी चौकी प्रभारी के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते दारोगा ने आत्महत्या की है. वो बाराबंकी जिले के रहने वाले थे. दरोगा की छह महीने पहले ही शादी हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सुसाइड की वजहों का पता लगा रही है.
इसे भी पढ़ें – बाथरूम में 50 से अधिक सांप, आफत में घरवालों की जान, इलाके में मची अफरातफरी
बाराबंकी जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के अमोली कला गांव निवासी सूर्य प्रकाश शुक्ला उर्फ राहुल अपने पिता कृष्ण कुमार शुक्ला की जगह पर तीन जून 2018 में पुलिस सेवा उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हुए थे. सात माह पूर्व इनकी तैनाती ठठिया थाना की चौकी सुरसी में हुई थी. बुधवार शाम करीब 6:30 बजे चौकी पर ही मोबाइल से अपनी सास से बात कर रहे थे. मोबाइल पर बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से सिर पर चौकी में ही गोली मार ली. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक