रामपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर अब देशभर के किसानों में भारी आक्रोश है. किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर से पहले केंद्रीय राज्य गृह मंत्री इस्तीफा दे, वरना बड़ा आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने मुआवजा दे दिया, लेकिन अभी मृतक किसनों को न्याय नहीं मिला है. न्याय तभी मिलेगा जब आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. मंत्री की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा.
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार गलतफहमी को छोड़कर लखीमपुर नरसंहार के दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी करे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ‘टेनी’ और उसके बेटे की तय समय में गिरफ्तारी की जाए. रिटायर्ड जज की कमेटी से निष्पक्ष जांच सहित सभी मांगें सरकार किसान शहीदों के भोग से पहले पूरा करें. अन्यथा संयुक्त मोर्चा बेहद कड़ा फैसला लेगा.’
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ‘टेनी’ व उसके बेटे की तय समय में गिरफ्तारी, रिटायर्ड जज की कमेटी से निष्पक्ष जांच सहित सभी मांगें सरकार किसान शहीदों के भोग से पहले पूरा करें। अन्यथा संयुक्त मोर्चा बेहद कड़ा फैसला लेगा।@Kisanektamorcha @OfficialBKU
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) October 6, 2021
बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इसको लेकर लगातार एक बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वीडियो पूरी तरह से साफ दिख रहा है. वीडियो में दो तेज रफ्तार गाडियां आंदोलनरत किसानों को कुचलते हुए निकल जाती हैं. इस प्रकार के कई वीडियो आने के बाद भी अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. इसको लेकर किसानों में भारी गुस्सा है.