लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यूपी सरकार को बड़ा झटका लगा है. तेलंगाना सरकार ने यूपी से आलू की आयात पर रोक लगा दी है. इसकी वजह से आलू उगाने वाले आगरा के किसानों में बहुत नाराजगी है. किसानों का कहना है कि पिछली बार उनकी फसल बहुत अच्छी हुई थी, जिसकी वजह से उनके बाद आलू का अच्छा स्टॉक है. अगर तेलंगाना सरकार आलू के निर्यात पर से रोक नहीं हटाती है तो सारा आलू उन्हें सड़क पर फेंकना पड़ेगा.
इस मामले पर तेलंगाना सरकार का कहना है कि उनके राज्य में भी पर्याप्त मात्रा में आलू का उत्पादन हो रहा है. जब उनके राज्य में आलू उगाया जा रहा है, तो फिर वह आगरा से कोल्ड स्टोर में रखा पुराना आलू क्यों खरीदें. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक आगरा आलू उत्पादक किसान समिति के महासचिव आलमगीर ने बताया कि हर दिन यूपी से 50-50 किलो आलू के करीब 500 बोरे 100 ट्रकों में लदकर तेलंगाना जाते हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ आगरा से ही हर दिन 50-60 ट्रक आलू तेलंगाना जाते हैं.
इसे भी पढ़ें – VIDEO : मंत्री की बहू ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से लगाई इंसाफ की गुहार
यूपी से देश के कई राज्यों में आलू के 700 से 800 ट्रक हर रोज जाते हैं. इनमें तकरीबन तीन चौथाई सिर्फ महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में जाता है. वहीं तेलंगाना के कृषि मंत्री एस निरंजन रेड्डी अपनी सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के किसान जो आलू हमें भेज रहे थे, वह कोल्ड स्टोरेज में रखा हुआ था और यह पिछले साल का आलू है.
Read also – FIR Against ‘Bulli Bai’ Over Doctored Photos Of Women
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक