लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनितिक दलों ने कमर कस ली है. वहीं ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी में गठबंधन हो गया है. इसका एलान अब से कुछ ही देर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर प्रेस कांफ्रेंस कर करेंगे. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं में 14 सीटों पर सहमति बनी है. राजभर ने बुधवार को अखिलेश यादव से मुलाकात की.

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इसकी घोषणा कर दी है. ट्वीट में कहा गया है कि ‘वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग की लड़ाई समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगे. सपा और सुभासपा आए साथ, यूपी में भाजपा साफ!’

अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद राजभर ने बयान दिया कि आज अखिलेश यादव से मुलाकात हुई. हमने गठबंधन के लिए सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा को निमंत्रण दिया था. अखिलेश यादव ने हमारे न्योते को स्वीकार किया. हमारी उनसे एक घंटे बात हुई. 27 तारीख को महापंचायत रखी गई है जिसमें वंचित, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग शामिल होंगे. सीटों के लिए 27 के बाद बैठ कर बात कर लेंगे. उन्होंने कहा कि सपा एक सीट भी नहीं देगी तो भी हम उनके साथ रहेंगे.