लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाले हैं. वहीं जितिन प्रसाद, आशीष पटेल, संजय निषाद और रवि सोनकर को मंत्री बनाया जा सकता है.

इनके अलावा मंजू सिवाच, सहेंद्र रमाला, तेजपाल नागर, संगीता बलवंत विंदभी, सोमेंद्र गुर्जर और संजय गोंड भी यूपी में मंत्री हो सकते हैं. बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, अगले 5 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को राष्ट्रपति अयोध्या में राम मंदिर दर्शन करने जाएंगे और उसके बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे. इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख़ तय हो जाएगी, सूत्रों के मुताबिक़ 30, 31 अगस्त या फिर 1 सितंबर को विस्तार हो सकता है.

बता दें कि जितिन प्रसाद यूपी के कद्दावर ब्राह्मण परिवार से आते हैं. ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने के लिए जितिन प्रसाद को उत्तर प्रदेश में मंत्री बनाया जा सकता है. दूसरा नाम संजय निषाद का है, जिन्हें यूपी विधान परिषद में भेजा जा सकता है. संजय निषाद, निषाद पार्टी के संस्थापक हैं और बीजेपी के सामने दबाव बना रहे हैं कि उन्हें उपमुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करके चुनाव मैदान में उतारा जाए.