झांसी. सीओ ने पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अपनी चार साल की बच्ची की देखरेख के लिए छह दिन की छुट्टी मांगी. अवकाश नहीं मिलने पर 2005 बैच के PPS अफसर मनीष चंद्र सोनकर (CO सदर झांसी) ने दिया इस्तीफा दे दिया. SSP ने पहले  इनकार किया, इस्तीफे के बाद छुट्टी दी.

कोरोना से पत्नी के संक्रमित होने के बाद अवकाश स्वीकृत न होने से नाराज सीओ सदर मनीष चंद्र सोनकर ड्यूटी पर न लौटकर एसएसपी रोहन पी कनय को इस्तीफा भेज दिया. पत्नी के संक्रमित होने के बाद सीओ मनीष बिना अवकाश स्वीकृत कराए घर चले गए थे. चुनाव ड्यूटी करने भी वह नहीं पहुंचे. एसएसपी के तलब करने पर सीओ ने उनको व्हाट्सएप पर अपना इस्तीफा लिखकर भेज दिया. एसएसपी ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए उनके लिए डीओ लेटर जारी कर दिया है.

वर्ष 2005 बैच के पीपीएस अधिकारी मनीष सोनकर डेढ़ साल पहले ही झांसी में तैनात हुए थे. करीब दो माह पहले उनको CO का चार्ज मिला. सीओ मनीष यहां सरकारी आवास में पत्नी एवं चार साल की बेटी के साथ रहते हैं. सीओ के मुताबिक 30 अप्रैल को उनकी पत्नी को कोरोना संक्रमण हो गया. घर में अकेले होने से पत्नी की देखरेख के लिए उन्होंने एक से छह मई के लिए अवकाश मांगा लेकिन, अवकाश स्वीकृत नहीं हुआ. इसी बीच उनकी ड्यूटी मतगणना के लिए भोजिला मंडी में लगा दी गई.

इसे भी पढ़ें – ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

पीपीएस अधिकारी मनीष सोनकर ने 2 मई को फिर अवकाश मांगा लेकिन, अवकाश स्वीकृत नहीं हुआ. पत्नी की हालत खराब होने की वजह से वह ड्यूटी पर नहीं आए. उसके बावजूद उनको ड्यूटी पर आने के लिए लगातार मजबूर किया जा रहा था. एसएसपी रोहन पी कनय ने भी मोबाइल फोन पर उनको वापस ड्यूटी पर आने के लिए कहा. उन्होंने इस पर असमर्थता जताते हुए इस्तीफा देने की बात कही. उसके बाद सीओ मनीष ने एसएसपी के व्हाटसएप पर ही इस्तीफा लिखकर भेज दिया.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें