लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक अहम आदेश जारी किया है। अब यूपी पुलिस में कार्यरत पति-पत्नी को अनुकंपा के आधार पर एक ही जिले में तैनाती दी जाएगी। इस नई व्यवस्था के तहत स्थापना विभाग ने तैनातियों का प्रावधान भी तय कर दिया है। आदेश से हजारों पुलिसकर्मी दंपतियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जिससे वे पारिवारिक जीवन और ड्यूटी के बीच बेहतर संतुलन बना सकेंगे।
कामकाजी जीवन में स्थिरता आए
आदेश के मुताबिक यूपी पुलिस में यदि पति और पत्नी पदस्थ है, तो उन्हें एक ही जिले में अनुकंपा के आधार पर तैनाती दी जाएगी। महिला पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिसकर्मियों के परिवारिक जीवन के साथ-साथ कामकाजी जीवन में स्थिरता आएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें