मेरठ। बीजेपी नेता व पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के NCR मेडिकल कॉलेज पर नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) ने गाज गिरा दी है। भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े के आरोपों के चलते कॉलेज की सभी सीटें शून्य घोषित कर दी गई हैं। इस शैक्षणिक सत्र में अब यहां कोई MBBS दाखिला नहीं होगा।
फर्जी फैकल्टी और काल्पनिक मरीज दिखाए
आरोपों के अनुसार कॉलेज ने फर्जी फैकल्टी और काल्पनिक मरीज दिखाए। बायोमेट्रिक प्रणाली से छेड़छाड़ की गई। साथ ही पैनल से रिश्वत लेकर फर्जी रिपोर्ट तैयार कराई गई। सीबीआई ने इस मामले में डॉ. सरोजिनी की बेटी शिवानी अग्रवाल के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।
READ MORE: पारिवारिक कलह का दर्दनाक अंत: कारोबारी ने मां के सामने खुद को मारी गोली, तड़प-तड़पकर हुई मौत
कभी सपा की करीबी रहीं डॉ. सरोजिनी ने कॉलेज का नाम पहले मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज रखा था। जिसे बीजेपी में शामिल होने के बाद में बदल दिया गया। सियासत के प्रभाव से मिली मान्यता अब शून्य हो चुकी है। जिससे बीजेपी नेता व पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल को तगड़ा झटका लगा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक