ग्रेटर नोएडा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. SAARC वीजा छूट के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं भारत में पहले से मौजूद ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को 1 हफ्ते के भीतर देश छोड़ना होगा. सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का अब क्या होगा? जिसे लेकर सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का बयान सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- ‘झूठी’ है योगी सरकारः UP से सभी पाकिस्तानियों को भेजने का किया जा रहा दावा, अब भी इस जगह मौजूद हैं 5 पाकिस्तानी

सीमा हैदर के वकील ए.पी. सिंह का कहना है कि सीमा हैदर ने हिंदू धर्म अपनाकर रीति-रिवाज से सचिन के साथ शादी की है. सीमा ने कानूनी रूप से हिंदू धर्म को भी स्वीकार कर लिया है. हाल ही में सचिन और सीमा की एक बेटी भी हुई है, जिसका नाम मीरा रखा है. ए.पी. सिंह ने ये भी कहा कि सीमा के डॉक्यूमेंट भारत सरकार, गृह मंत्रालय, एटीएस के पास जमा है. जिसकी जांच की जा रही है. साथ ही यह भी कहा कि सीमा हैदर को पहलगाम हमले से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए औऱ न ही कोई अफवाह फैलाई जाए.

इसे भी पढ़ें- योगी जी ये क्या मजाक है! एक ही कमरे में चल रही 1 से 5 तक की कक्षाएं, हेडमास्टर महीनों से गायब, कागजों में दम तोड़ रहे ‘बाबा’ के दावे?

दर्ज किया जा सकता है मामला!

वैसे तो सीमा हैदर भारत बिना किसी वीजा या पासपोर्ट के पहुंची थी. उसका मामला अभी कोर्ट में लंबित है. सीमा हैदर ने भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी कर ली है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले में सीमा खिलाफ रिपोर्ट दायर करती है तो उन्हें बिना किसी वीजा या पासपोर्ट के भारत आने पर सजा भी हो सकती है या फिर वापस भी भेजा जा सकता है.