विक्रम मिश्र, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। उन पर चल रहे पॉस्को एक्ट का मुकदमा खत्म कर दिया गया है। कोर्ट के फैसले का बाद बृज भूषण शरण सिंह दिल्ली से अयोध्या पहुंचे। बृज भूषण शरण सिंह का अयोध्या एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।
मेरी बात सही साबित हुई
बृज भूषण शरण सिंह तकरीबन 1 हज़ार से ज़्यादा कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या के कोतवाल हनुमानगढ़ी पहुंचे। उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किये और मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने कहा था कि अगर मुझपर यौन उत्पीड़न का मामला सही साबित होता है तो मैं खुद ही फांसी पर लटक जाऊंगा। लेकिन कोर्ट में मेरी बात सही साबित हुआ और मैं बरी किया गया।
READ MORE : बृज भूषण शरण सिंह को बड़ी राहत : पॉस्को एक्ट का मुकदमा खत्म, पूर्व सांसद यौन शोषण मामले में बरी
इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सत्यानाश हो गया और यूपी में कांग्रेस का हाल आप सबके सामने है। मैं हनुमान जी का भक्त हु मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है। जो भी मेरा विरोध करेगा भगवान उसको सज़ा देंगे। जो लोग आरोप लगा रहे थे वही कभी कुश्ती का भगवान कहते थे मुझे।
विरोधियों को दिया करारा जवाब
इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने एक गीत के माध्यम से विरोधियों से सवाल किया और कहा कि एक बात बता तू मुझे, मुझे सता कर क्या मिला तुझे। इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह अपने समर्थकों के साथ अयोध्या से गोंडा के लिए रवाना हो गए है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें