लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सदन में कहा कि पिछले पांच वर्ष के दौरान प्रदेश में बजट का दायरा लगभग दोगुना हुआ. आज हम लगभग 6 लाख करोड़ रुपए तक बजट के दायरे को पहुंचाने में सफल रहे हैं. बड़ी सोच, बड़े कार्य तो बजट का दायरा भी बड़ा होगा. योगी सरकार पढ़ने वाले निराश्रित युवाओं को लेपटॉप और टेबलेट देगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की GSDP 5 वर्ष पहले 10-11 लाख करोड़ के आसपास थी. आज हम इसे 20-21 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने में सफल हुए हैं. 2015-16 में उत्तर प्रदेश देश अर्थव्यवस्था में 6 नंबर पर थे. उत्तर प्रदेश आज नंबर 2 की अर्थव्यवस्था बनी है. हमारी सरकार द्वारा कल सदन में प्रस्तुत अनुपूरक बजट पर नेता प्रतिपक्ष और अन्य दलों द्वारा रखे गए सुझाव व आत्मविचार का स्वागत करता हूं.

सीएम योगी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रति व्यक्ति आय दुगनी हुई है. पहले दंगों और भ्रष्टाचार में प्रदेश नंबर एक है. पिछले वर्षों में जो मेहनत हुई उससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था नम्बर दो बन गई है. सरकार ने 2017 में अपना पहला बजट पेश करते समय जो बात की थी. उस समय अंत्योदय की बात की थी. प्रशासन बिना किसी भेदभाव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा. पिछले चार सालों में बजट का दायरा दोगुना हुआ है. गंगा मैया की कृपा उत्तर प्रदेश पर बरसती है. अपने नाम के स्मारक बनाए गए, अब सब कहते है राम सबके है. अब सब दंडवत होकर कहते है हम भी राम भक्त है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन में आज यूपी नंबर एक है. अगर किसी को फ्री में चावल और गेंहू मिल रहा है. अन्य सुविधा मिल रही है तो नेता प्रतिपक्ष को बुरा लग रहा है. मैं सदन को अवगत करा रहा है. 1 लाख 52 हजार कन्याओं की शादी 4 साल में कराई गई है. इसका भी विपक्ष ने विरोध किया था, ये गरीब का विरोध था, विपक्ष को जमीन पर चलने की आदत नही है. पीएम आवास योजना आने के बाद 2017 तक केवल 10 हजार आवास स्वीकृत हुए थे. 2017 के बाद से अब तक 40 लाख आवास स्वीकृत हो चुके है. हमारे लिए उत्तर प्रदेश परिवार है. इसमें विकास होगा, सबका होगा. हर एक व्यक्ति के जीवन को खुशहाल कैसे बनाया जा सकता है. इसको लेकर सरकार की तरफ से प्रयास किये गए है जो जमीन पर भी दिखने लगे है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ को ध्यान में रखकर विगत फरवरी माह में वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्तुत किया गया. इस कोरोना काल में जीवन व जीविका को बचाने हेतु प्रारंभ हुए प्रयासों को देखते मानसून सत्र में पुनः हमें अनुपूरक बजट के साथ आना पड़ा. ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ हमारा भाव व दर्शन है. यह हमारे जीवन का एक हिस्सा है, जो हमारी कार्य पद्धति में पग-पग झलकेगा. सरकार ने बिना किसी भेदभाव के अपनी प्रत्येक योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हुए लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है. इसका परिणाम सबके समक्ष है. पिछले पांच वर्ष के दौरान प्रदेश के अंदर बजट का दायरा लगभग दोगुना हुआ है. आज हम बजट के दायरे को लगभग 6 लाख करोड़ तक पहुंचाने में सफल हुए हैं. सब हमारे हैं, उत्तर प्रदेश तो हमारे लिए परिवार है. 24 करोड़ लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं.

सरकार योग्य नौजवानों को देगी टैब-लैपटॉप 

सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को खुशहाल कैसे बनाया जा सकता है, इस दिशा में सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के परिणाम आज जमीन पर दिखाई दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश वर्ष 2015-16 में आबादी में अव्वल और अर्थव्यवस्था में छठवें नंबर पर था. विगत साढ़े चार वर्षों के दौरान किए गए परिश्रम के परिणामस्वरूप आज उत्तर प्रदेश, देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. उन्होंने कहा कि माफियाओं की जब्त की गई जमीनों पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनेंगे. सरकार पढ़ने वाले निराश्रित योग्य नौजवानों को टैबलेट और लैपटॉप देगी. 3000 करोड़ का बजट अलॉट किया गया है. सरकारी कर्मचारियों के सम्बंध में सीएम ने ऐलान किया कि 1 जुलाई से 28% की बढ़ोतरी के साथ DA मिलेगा. अधिवक्ताओं को अब सामाजिक सुरक्षा के तहत 5 लाख मिलेंगे.