बिजनौर. हैवानियत की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. 6 दरिदों ने एक युवती को अपने हवस का शिकार बनाया है. इतना ही नहीं गैंगरेप करते हुए वीडियो भी रिकार्ड कर लिया औऱ उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- योगी जी जरा बताइए… सिस्टम मरा या महिला? शव ले जाने के लिए नहीं मिला सरकारी वाहन, ई-रिक्शा से ले जानी पड़ी लाश, क्या यही है ‘बाबा’ का विकास!

बता दें कि पूरा मामला किरतपुर थाना क्षेत्र का है.जहां एक युवती रात में अपने मंगेतर से मिलने के लिए खेत में पहुंची थी. दोनों को देखकर 6 युवक भी वहां पहुंच गए और दोनों को घेरकर डराया-धमकाया. उसके बाद दरिदों ने उसके मंगेतर के सामने बारी-बारी से उसका रेप किया. साथ ही हैवानियत का वीडियो भी बना लिया.

इसे भी पढ़ें- यहां मुर्दे भी काम करते हैं… मनरेगा के नाम पर ग्राम प्रधान ने किया बड़ा खेला, फर्जीवाड़ा जानकर पकड़ लेंगे माथा

उसके बाद आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. बात यहीं खत्म नहीं हुई आरोपियों ने रेप करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली तो पीड़िता हिम्मत दिखाकर थाने पहुंची. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर 2 आरोपियों को दबोच लिया. फिलहाल फरार चल रहे 4 आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.