बिजनौर. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आम के बाग में एक युवक और नाबालिग युवती की लाश मिली. दोनों कुछ दिन से लापता चल रहे थे. दोनौं की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ढाबे में ‘हवस की भूख’ का इंतजामः पहले दलाल दिखाते थे लड़कियों की फोटो, पसंद करने के बाद शुरू होता था गंदा खेल

बता दें कि पूरा मामला बिजनौर-चांदपुर रोड के पास लक्षीवाला गांव के एक आम के बाग का है. जहां 5 दिन से लापता चल रहे युवक और युवती की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली. दोनों के गले में फंदे के निशान था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि दोनों की लाश सड़ चुकी थी. वहीं लड़की के हाथ को जानवरों ने खाया था.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ की सड़क पर जरा संभलकर जाना! 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, दो युवकों की उखड़ी सांसें, 2 गंभीर घायल

शुरुआती जांच में पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही है. फिलहाल पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. घटना के पीछे की वजह पता करने की कोशिश की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि दोनों की मौत कैसे हुई है. मृतकों की पहचान निखिल (19) और चंचल (15) के रूप में हुई है.