बिजनौर. एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है. जहां दूल्हे को दुल्हन पक्ष ने भिखारी कह दिया. जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और जमकर मारपीच हुई. इस दौरान लड़की पक्ष ने दूल्हे और बारातियों को बांधकर पीटा. दूल्हे पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘तेरा पीछा नहीं छोड़ूंगा’, हाथी ने बाइक सवार लोगों को सड़क पर दौड़ाया, फिर जो हुआ… देखें VIDEO

बता दें कि जिले के गढ़मलपुर गांव के खुर्शीद के बेटी की शादी देहरादून के चकरौता निवासी मो. साबिर से तय थी. साबिर बारात लेकर शनिवार को देहरादून से बरेली पहुंचा. जहां साकिर का निकाह हुआ. उसके बाद जूता चुराई की रस्म की गई. इस दौरान लड़की पक्ष ने 50 हजार रुपए की डिमांड की. जिस पर लड़के पक्ष ने 50 हजार की जगह 5 हजार देने की बात कही. इसी बीच लड़की पक्ष ने ‘भिखारी’ कह दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘ऐसा मत करो न प्लीज…,’ प्रेमिका के सामने प्रेमी ने रखी ये शर्त, नहीं मानी तो उसके सामने लगाया मौत को गले, जानिए अधूरी प्रेमकहानी की पूरी कहानी

उसके बाद दूल्हा पक्ष भड़क उठा. उसके लड़की पक्ष के लोगों के साथ जमकर कहासुनी हुई. फिर लड़की पक्ष ने दूल्हे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया. उसके बाद जमकर पिटाई की. फिर दूल्हे पक्ष ने फोन पर पुलिस से शिकायत की. वहीं दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष पर दहेज के लिए परेशान करने का आऱोप लगाया है. पुलिस दोनों पक्ष की शिकायत सुनकर मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद बाकी की रस्म की गई.