बिजनौर. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण को जान से मारने का मैसेज आया है. धमकी देने वाले ने 10 दिन के भीतर मारने की बात कही है. सांसद को धमकी भरा मैसेज पार्टी के हेल्पलाइन नंबर के प्हाट्एसप पर आई है. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव होंगे UP के अगले मुख्यमंत्री…चाचा शिवपाल ने भतीजे अखिलेश को लेकर किया बड़ा दावा, जन्मदिन की बधाई देते हुए कही ये बात…
बता दें कि पार्टी की हेल्पलाइन नंबर के व्हाट्सएप पर किसी ने मैसेज किया है कि 10 दिन के भीतर चंद्रशेखर आजाद रावण को 10 दिन के अंदर मार देंगे. जिसके बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच खलबली मच गई. पार्टी अध्यक्ष की जान को खतरा बताते हुए मुस्लिम भाईचारा कमेटी के जिला संयोजक शेख परवेज पाशी ने नगीना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें- ‘जो कल तक भीख मांगने वाला था, उसको अखिलेश यादव ने…’, राकेश प्रताप को लेकर सपा नेता का विवादित बयान, जानिए क्यों कहा ‘नालायक’
मामले को लेकर थाना अध्यक्ष तेजपाल सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मैसेज भेजने वाले के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें