बिजनौर. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जमीन विवाद को लेकर बेटे-बहू ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला पहले बुजुर्ग की लाठी से पीटती है. उसके बाद मुक्का जड़ देती है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे-बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- महिलाओं के बीच मार हो गई…एक-दूसरे का खींचा बाल, बाजार बना कुश्ती का अखाड़ा, देखें मारपीट का VIDEO
बता दें कि पूरा मामला कोतवाली शहर के स्वाहेड़ी गांव का है. जहां दाताराम नाम के बुजुर्ग का बड़ा बेटा और उसकी पत्नी उनके छोटे बेटे की जमीन हड़पना चाहते हैं. ऐसे में दाताराम अपने छोटे बेटे की जमीन पर रास्ता बनवाने और दीवार खड़ी करवाने गए थे. जिसकी जानकारी मिलते ही बड़ा बेटा और बहू ने आपा खो दिया.
इसे भी पढ़ें- VIDEO कॉल पर मौत का खेलः पत्नी को पति ने किया फोन, फिर कैंची से काट ली गर्दन, हैरान कर देगी सुसाइड की स्टोरी
उसके बाद बहू और बेटे ने पिता की पिटाई कर दी. बहू के पिटाई करने का वीडियो वहां खड़े किसी शख्स ने रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं पीड़ित बुजुर्ग दाताराम ने बेटे-बहू के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत की है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें