बिजनौर। बिजनौर में पार्टी कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण देने के मामले में सपा विधायक महबूब अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। साथ ही कार्यक्रम आयोजक शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अब तुम्हारा राज खत्म। उन्होंने मंच से यह भी कहा कि मुगलों ने 800 साल तक राज किया और जब वे नहीं रहे तो भाजपा क्या कर सकेगी? जिसके बाद थाना शहर कोतवाली में पुलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज किया है।
‘गड्ढों में पाली जाए मछलियां’, UP की सड़कों को लेकर विधायक ने कर दी अनोखी मांग
बता दें कि अली ने आगामी 2027 के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा था, “2027 में तुम जाओगे जरूर, हम आएंगे जरूर ” उनका यह बयान बिजनौर में एक कार्यक्रम के दौरान आया और इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में बहुत चर्चा हो रही है। महबूब अली ने भाजपा पर संविधान का विरोध करने और आरक्षण के खिलाफ होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “संविधान के सिद्धांत शब्द समाजवादी पार्टी में हैं,” और दावा किया कि भाजपा सरकार में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक