बिजनौर. जिले में एक बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने आय़ा है. जहां पत्नी ने अपने शौहर को पानी नहीं दिया तो गुस्से में तीन तलाक दे दिया है. अब पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस दोनों के मामले को सुलझाने की कोशिश में लगी हुई है. पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- योगी जी! केवल दावों से काम नहीं चलेगा… हर रोज नोंची जा रही महिलाएं और बेटियां, सिक्योरिटी गार्ड ने किया युवती का रेप, क्या यही है सुशासन सरकार?

बता दें कि छोटी-छोटी बातों के लेकर लोगों के रिश्ते टूट रहे हैं. पानी न देने पर तलाक देने के मामले से पहले भी इस तरीके के मामले देखने को मिल चुके हैं. इससे पहले दाल में कम नमक डालने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला देखने को मिला था. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों की शादी टूट गई.

इसे भी पढ़ें- भगवान ऐसी औलाद किसी को न दें! पहले मां को फवाड़े से किया घायल, फिर ईंट से कूचकर कर दी हत्या, ये है खूनी वारदात की वजह…

हाल में आगरा से एक और मामला सामने आय़ा था. जहां शादी होने के बाद विदाई के समय दुल्हन के एक कमेंट ने शादी तुड़वा दी. इस बीच बारातियों और लड़की पक्ष के बीच हाथापाई भी हुई. जिसके बाद मामला पुलिस तक जां पहुंचा. पुलिस ने समझौता कराने की लाख कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों में बात नहीं बनी और करी-कुराई शादी टूट गई.