बिजनौर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया और खेत में घसीट ले गया. पिता पर हमला होता देख बेटी ने बहादुरी दिखाई और गुलदार से दो-दो हाथ कर पिता की जिंदगी बचा ली. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. लोगों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- SIR के बाद यूपी की वोटर लिस्ट में बड़ा उलटफेर, 2.89 करोड़ नाम कटे, 3.5 करोड़ नए मतदाता जोड़ने का BJP का लक्ष्य

बता दें कि पूरा मामला शिवाला कलां थाना क्षेत्र स्थित नाजरपुर मंडडयो गांव का है. जहां रहने वाले रफीक अहमद अपनी बेटी के साथ पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गए थे. इसी दौरान गुलदार ने अचानक रफीक पर हमला कर दिया और जबड़े में दबोचकर लिया. जिसके बाद बेटी ने बिना डरे पास में पड़े गन्ने को उठाया और गुलदार के जबड़े में कई वार किए. जिसके बाद गुलदार मौके से भाग गया. घटना के बाद बेटी ने शोर मचाया तो गांव के लोग मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- ये ‘डबल इंजन’ की सरकार है या ‘डबल ब्लंडर’, SIR के बाद अखिलेश यादव ने मतदाता सूची पर उठाए सवाल, 3 करोड़ वोटर गायब होने के आरोप

गांव वालों ने तत्काल घायल रफीक अहमद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. रफीक अहमद का इलाज जारी है. हमले की सूचना गांव के लोगों ने वन विभाग के टीम को दी. जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारी ने इलाके में पिंजरा लगाने की बात कहते हुए लोगों को अकेले खेतों में न जाने की सलाह दी है. गांव के लोगों ने जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है.