बिजनौर. जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक महिला के सामने उसके 8 साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया और कुछ देर ले जाकर उसको मार डाला. घटना के बाद ग्रामीणों के बीच खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों का दावा है कि 10 दिन के भीतर आमदखोर ने तीसरे बच्चे की जान ली है. घटना को लेकर में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें- ‘एक झापड़ मारेंगे तो पेशाब निकल जाएगा’…खाद मांग रहे किसान को SDM ने दी धमकी, क्या यही है भाजपा का ‘किसान सम्मान मॉडल’?
बता दें कि पूरा मामला नजीबाबाद थाना क्षेत्र के बडिया गांव का है. जहां एक 8 साल का बच्चा अपनी मां के साथ घर के पास ही नल में पानी भरने के लिए गया था. मां नल से पानी भर रही थी औऱ बच्चा कुछ ही दूर में खड़ा था. इसी दौरान गन्ने के खेत से तेंदुआ निकला और बच्चे को पंजे में दबोचकर अपने साथ ले गया. वहीं हमला करता देख बच्चे की मां और वहां मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया तो कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- कलुयग के ब्रम्हा, विष्णु और महेश…राहुल गांधी, अखिलेश और तेजस्वी को लेकर लगा अनोखा पोस्टर, लोगों के बीच बना चर्चा का विषय
हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद लहूलुहान हालत में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के परिजनों और गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. बच्चे के परिजनों ने और ग्रामीणों ने शव को दिल्ली–पौड़ी हाइवे में रखकर जाम कर दिया. हाइवे जाम होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया. इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए और जल्द तेंदुए को न पकड़ने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. लोग घर से अकेले निकलने में कतरा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें