बिजनौर. वो कहते हैं न प्यार में पड़े लोग अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. चाहे फिर प्यार को पाने के लिए किसी की जान ले पड़े या फिर जान देनी पड़े. ऐसा ही एक मामला सामने आय़ा है. जहां शादीशुदा युवक एक महिला से इश्क लड़ा बैठा. दोनों में प्यार इतना कि उनको एक-दूसरे से अलग रहना नागवार गुजरा और दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. दोनों की अधूरी प्रेमकहानी की कहानी अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- मेयर हैं तो कुछ भी करेंगी क्या? भौकाल टाइट करते दिखीं प्रमिला पांडेय, एक हाथ में थामा तलवार, दूसरे में पकड़ा फरसा, केक काटते VIDEO वायरल

बता दें कि पूरा मामला बिजनौर के नूरपुर का है. जहां 2 बच्चों के पिता सौरभ हरिद्वार में रहकर काम करता था. इसी दौरान सौरभ को हरिद्वार में रहने वाली एक शादीशुदा महिला खुशबू से प्यार हो गया. प्यार दोनों के बीच इतना था कि दोनों एक-दूसरे से शादी तक रचाना चाहते थे. लेकिन शादीशुदा होने के कारण दोनों के लिए ये चीज बिल्कुल भी मुमकिन नहीं थी. ऐसे में दोनों ने ठान लिया कि साथ जी नहीं सकते, लेकिन मर तो सकते ही हैं. उसके बाद दोनों ने जंगल में जाकर जहर खा लिया और प्यार के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी.

इसे भी पढ़ें- चढ़नी थी घोड़ी, उठ गई अर्थीः शादी के 5 दिन पहले लड़के ने लगाया मौत को गले, आखिर ऐसा क्या हुआ था कि उठाना पड़ा खौफनाक कदम?

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जंगल पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. सुसाइड की सूचना पर खुशबू का पति और सौरभ की पत्नी सहित अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना को लेकर इलाके में जमकर चर्चा की जा रही है.