बिजनौर. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार क्रेन ने सड़क पर पैदल चल रहे मां-बेटे को रौंद दिया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे में महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें- भाजपा धोखेबाज पार्टी है, जनता को एक दशक से छल रही…अखिलेश यादव का हमला, अर्थव्यवस्था के दावे को लेकर सरकार से पूछा सवाल
बता दें कि घटना वीके गार्डन के पास उस वक्त घटी, जब मंडावर थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर नंगली निवासी खूबचंद अपनी पत्नी सरिता (28) और बेटे अक्की (7) के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक पंचर हो गई. बाइक को पैदल ढुलाते हुए खूबचंद आगे चल रहे थे. वहीं पत्नी सरिता और बेटा अक्की पीछे-पीछे जा रहे थे. इसी दौरान एक क्रेन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया.
इसे भी पढ़ें- वाह रे UP की सुशासन सरकार ! एक तरफ पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने चला रहे हरित अभियान, दूसरी ओर धड़ल्ले से हो रही अवैध कटाई, ये दोहरा रवैया क्यों?
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने अक्की (7) को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर घायल महिला को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. जहां महिला ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने मां-बेटे की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. गुस्साए परिजनों ने हंगामा करते हुए क्रेन मालिक को भी गिरफ्तार करने की मांग की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें