बिजनौर. कहते है न प्यार में पड़े लोग अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. फिर चाहे उसके लिए जान देनी पड़े या लेनी पड़े. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. 2 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ जहर खाकर जान दे दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश को पीएम के लिए भेज दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर जिंदगी का सफर खत्मः तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने महिला को मारी ठोकर, उखड़ी सांसें, फिर जो हुआ…

बता दें कि पूरा मामला किरतपुर के हुसैनपुर गांव का है. जहां रहने वाली 35 वर्षीय युवती ने अपने 20 साल के प्रेमी के साथ जहर खा लिया. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की मौत हो गई. 5 दिन पहले ही महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कर घर वालों को सौंपा था. महिला अपने आशिक के साथ रहने की जिद कर रही थी.

इसे भी पढ़ें- दीवाली के दिन जिंदगी को अलविदाः युवक ने होटल में बुक किया कमरा, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद महिला अपने पति के साथ घर चली गई थी. उसके 5 दिन बाद महिला ने प्रेमी के साथ जहर खाकर जान दे दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला के 2 बच्चे हैं, जिनके सिर से मां का साया उठ गया.