बिजनौर. जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां नायब तहसीलदार ने सरकारी आवास में खुद को लाइसेंसी गन से गोली मार ली. घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी लगते ही लोगों ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान नायब तहसीलदार ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘मरने दो इसे यहां’… महिला ने छत से लगाई छलांग, अस्पताल ले जाने के बजाय पति ने जमकर पीटा, क्रूरता का VIDEOO देख खौल उठेगा खून

बता दें कि पूरा मामला बिजनौर सदर तहसील का है. जहां तैनात नायब तहसीलदार राजकुमार ने सुबह 11 बजे अपनी लाइसेंसी गन से खुद को गोली मार ली. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डेढ़ से दो घंटों तक इलाज चला, लेकिन नायब तहसीलदार ने दम तोड़ दिया. मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें- काली गाड़ी से ‘काला कारनामा’: बिना नंबर प्लेट की थार से बड़ी मात्रा में गोमांस बरामद, जानिए खाकी को कैसे लगी पूरे खेल की भनक…

पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है. कमरे से पुलिस को नायब तहसीलदार का मोबाइल और कई दस्तावेज मिले हैं, जिनकी गहन जांच की जाएगी. फिलहाल घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. कहा जा रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से काफी दिनों से टेंशन में थे. शुरुआती जांच में तनाव की वजह से आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, जांच के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा.