बिजनौर. एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने पुलिस के चेकिंग की परीक्षा लेने के लिए एक बाइक (UP13 BH 8992) के चोरी हो जाने की सूचना कंट्रोल रूम में दी. उसके बाद उसी बाइक से एसपी सिविल ड्रेस में एक सिपाही के घूमने निकल पड़े. उसके बाद भी किसी पुलिस वाले की नजर उस बाइक पर नहीं पड़ी.
इसे भी पढ़ें- चुनाव आप सबने देखा, बीजेपी ने वोट लूटा… अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाए धांधली के आरोप, कर दिया बड़ा दावा
बता दें कि एसपी सिटी सेंट मैरी स्कूल के पास से बाइक चोरी होने की जानकारी दी. उसके बाद वहीं से उसी बाइक पर कई चेकिंग पाइंट्स पर चक्कर लगाए. इसके बाद भी किसी पुलिस वाले ने बाइक का नंबर नहीं देखा. एसपी ने चेकिंग पाइंट्स पर तीन से चार बार चक्कर लगाया. फिर भी किसी की नजर बाइक पर नहीं पड़ी. न ही किसी पुलिस वाले ने रोका. जिसके बाद एसपी के सामने पुलिसिया सिस्टम की पोल खुल गई.
इसे भी पढ़ें- … तो UP की 3 सीटों पर फिर होगा चुनाव! SP महासचिव रामगोपाल यादव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, मतदान होगा रद्द?
उसके बाद एसपी ने मामले में तीन कोबरा सिपाहियों और तीन सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही आगे से ऐसी लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश भी दिए हैं. साथ ही एक दरोगा को जवाब-तलब भी किया गया. इसके अलावा कई पुलिस कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें