बिजनौर. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने 7 साल के बेटे को जहरीला पदार्थ खिला दिया. उसके बाद खुद ने भी खा लिया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने महिला की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- जिंदगी का काल बनी रफ्तारः रोडवेज बस ने बाइक को मारी ठोकर, एक युवती की मौत, एक युवक समेत 2 घायल
बता दें कि पूरा मामला मंडावर थाना क्षेत्र के मोहंडिया गांव का है. जहां रहने वाली लक्ष्मी के पति ने 8 महीने पहले जहर खाकर जान दी थी. जिसके बाद से लक्ष्मी अवसाद में रहने लगी. इन सबके बीच लक्ष्मी ने अपने 7 साल के बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाया और खुद भी खा लिया. जिसके बाद दोनों की तबियत बिगड़ गई. लक्ष्मी के बेटे की रोने की आवाज जब परिजनों और आसपास के लोगों ने सुनी तो मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- UP TRANSFER BREAKING: योगी सरकार ने 23 एडिशनल एसपी का किया तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
मौके पर पहुंचे परिजनों और लोगों ने पाया कि लक्ष्मी और उसके बेटे की हालत काफी खराब थी, जिसके बाद दोनों को तत्काल अस्पताल ले गए. जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर किया. जहां इलाज के दौरान लक्ष्मी की मौत हो गई. बेटे का इलाज जारी है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस लक्ष्मी की लाश को पीएम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. घटना की जांच के बाद ही असल वजह का पता चल सकेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

