बिजनौर. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे देखकर लोग न सिर्फ हैरान रह गए, बल्कि सांसें भी सूख गई. हुआ कुछ ऐसा कि एक युवक को सांप ने डस लिया, जिसके बाद युवक अपने हाथ में सांप को पकड़े हुए अस्पताल पहुंच गया. युवक के हाथ में सांप देखकर एक पल के लिए लोग डर गए. अब पूरा मामला इलाके में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- पूरा सिस्टम सेट है! खजूरिया नहर से 5 किमी. तक अवैध मिट्टी कटान, अन्नदाताओं की सिंचाई व्यवस्था पर खतरा, कहां खाक छान रहे जिम्मेदार?
बता दें कि पूरा मामला स्योहारा नगर के मोहल्ला जोशियान का है. जहां रहने वाले गौरव कुमार नाम का युवक कुछ काम कर रहा था. इसी दौरान उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया. सांप के डसने के बाद गौरव ने बिना डरे सांप की गर्दन को दबोच लिया और सीधे सांप को लेकर अस्पताल जा पहुंचा. गौरव के अस्पताल पहुंचते ही स्टाफ और मरीजों के बीच हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- मौत को छूकर टक से वापस…तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी ठोकर, घसीटते ले गया कुछ दूर, फिर…
हालांकि, गौरव ने तत्काल अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ को बताया कि इसी सांप ने उसे डसा है, जिसकी वजह से वह सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा है, जिससे उसे समय पर इलाज मिल सके और उसकी जान बच सके. गौरव की बात सुनते ही पूरी सुरक्षा के साथ सांप को हटवाया और इलाज के लिए भर्ती किया. फिलहाल गौरव खतरे से बाहर है. लोग गौरव की हिम्मत देख दंग हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

