प्रतापगढ़. कंधई थाना क्षेत्र के दारिमाधव गांव के पास बुधवार रात करीब 8 बजे बाइक सवार बदमाशों ने दो युवक को मारी गोली मार दी. इससे एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. मौके पर हत्या कर बदमाश फरार हो गए. रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है. गोली मारने की घटना से जिले में हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि कपड़ा की दुकान बंद कर दोनों घर जा रहे थे. इसी दौरान कधई थाना के रखहा बाजार के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी. एक व्यापारी के पुत्र की गोली लगने से मौत हो गई. उसके साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख का बेटा भी बदमाशों की गोली का शिकार हो गया. उसे प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस घटना के आरोपितों की तलाश में देर रात तक दबिश देती रही लेकिन गिरफ्तारी मे सफलता हाथ नहीं लगी.
इसे भी पढ़ें – भूखा मरने के कगार पर परिवार, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लगाई मदद की गुहार
रखहा गांव के रहने वाले रवींद्र जायसवाल की परचून की दुकान है. वह वकालत भी करते हैं. उनका बेटा आकाश जायसवाल (25) अपने मित्र प्रेम सरोज (32) पुत्र श्रीनाथ सरोज निवासी फतेहपुर के साथ बुलट बाइक पर रात साढ़े सात बजे रखहा बाजार गया था. वहां से दोनों वापस दीवानगंज बाजार की तरफ जा रहे थे. दोनों पट्टी-प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थित दारिमाधव गांव के पास पहुंचे ही थे कि उन पर बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे से तीन बार फायरिंग की. इसके बाद बदमाश भाग निकले.
Read more – 47,092 Infections Logged; Kerala Continues to Record Surge
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक