हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
सीएमओ कार्यालय का मामला
यह पूरा मामला जिले के हादसा सीएमओ कार्यालय मोड़ के पास का है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को वार्ड बॉय राम प्रकाश उर्फ़ वेद प्रकाश को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
READ MORE:‘भाजपा सरकार की पुलिस नाम पूछ कर पीटती है’… सपा ने पुलिस प्रशासन पर उठाए सवाल, कहा- PDA के लोग क्या भाजपा की पिटाई खाने के लिए ही बने हैं?
सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने दुख जताया
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार बरामद कर चालक को हिरासत में लिया। मृतक बाराबंकी निवासी था और नयागांव 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय में वार्ड बॉय के पद पर तैनात था। सब्जी लेकर घर लौटते समय हादसा हुआ। घटना पर सीएमएस डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने दुख जताया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें