बाराबंकी. इस समय पुलिस चोरों के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान चला रही है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने मोटरसाइकिलों को खरीदकर बेचने वाले दूसरे बाइक चोर गिरोह का पर्दाफास किया है. गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद किया गया है.
बताते चलें कि अभी 4 दिनों पहले कोतवाली नगर पुलिस ने एक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की 14 मोटरसाइकिलें बरामद करने का दावा किया था. पुलिस अधीक्षक कि माने तो लंबे समय से कबाड़ी का काम करने वाला हारून पुत्र नजीर चोरी के सामानों की खरीद फरोख्त का काम करता था. नगर कोतवाली के पीरबटावन मोहल्ले में वर्तमान में रहकर अपना व्यवसाय आगे बढ़ा रहा था. मूल निवासी थाना व कस्बा फतेहपुर के मस्तान रोड का हैं. वहीं दूसरे बाइक चोर की बात की जाए तो उसका नाम शकील पुत्र मो. हनीफ ग्राम शाहपुर थाना देवा का है. तीसरे चोर की बात की जाए तो उसका नाम सत्यम शर्मा पुत्र शिवकुमार शर्मा है जो कि भेंदुआ थाना कोतवाली रामसनेहीघाट का मूल निवासी हैं.
इसे भी पढ़ें – एक लाख के ईनामी कुख्यात अपराधी को एसटीएफ ने मार गिराया
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि कबाड़ी हारून की कबाड़ की दुकान है. वो चोरी की मोटरसाइकिलें खरीद कर उसके पार्ट्स को बदलवा दिया करता था. ग्राहकों 4 से 5 हजार रुपयों में बेचने का काम करता था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गैंग के विरुद्ध लखनऊ, बाराबंकी समेत अलग-अलग जिलो में विभिन्न मोटरसाइकिलों के चोरी के मुकदमे दर्ज है. गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की जाती है.
Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक