बाराबंकी. कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड के बाद पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए विकास दुबे के शूटर अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे की शनिवार देर शाम तबियत बिगड़ गई. संप्रेक्षण गृह से जिला महिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

बता दें कि कानपुर के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी. उस मुठभेड़ में सीओ, दरोगा व सिपाही शहीद हो गए थे. उसके बाद गैंगस्टर विकास दुबे भागने में सफल हो गया था. फिर उसने मध्यप्रदेश के उज्जैन में नाटकीय ढंग से सरेंडर कर दिया था. उसके भागने के बाद ही पुलिस ने खासम खास शूटर अमर दुबे को मुठभेड़ में मार गिराया गया था. अमर दुबे की शादी घटना से दो दिन पहले खुशी दुबे से हुई थी दरसल में खुशी के मेडिकल के बाद साफ हुआ था कि वो अभी नाबालिग है हालांकि मुठभेड़ में मारे गए शूटर अमर दुबे की नवविवाहिता होने के बाद उसे भी आरोपी बनाया गया था. तभी से खुशी बाराबंकी के बालिका संप्रेक्षण गृह में रखा गया था. उसकी कुछ महीने पहले भी तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था और एक बार फिर शनिवार को तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए महिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

इसे भी पढ़ें – प्रेमी को दुल्हन ने रात में बुलाया घर, सोता रहा पति, सुबह नींद खुली तो…

हालांकि इस बात की पुष्टि जिला प्रशासन व पुलिस महकमे ने नही की है, लेकिन सूत्रों की माने तो खुशी को तेजबुखार व खून की उलटियां एक बार फिर हो रही थी. उसके बाद कि संप्रेक्षण गृह के स्टाफ ने उसे बिना किसी सूचना के महिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि स्वास्थ्य विभाग की माने तो उसकी हालर अब स्थिर है फिर भी चिकित्सकीय परामर्श जारी है.

Read more – Google, Facebook, WhatsApp Ships with IT Ministry; Twitter yet to Report