लखनऊ. यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियां सियासी जाल बुनना शुरू कर चुकी हैं. भाजपा ने भी 7 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. फिलहाल बाकी बची 2 सीटों पर नाम का ऐलान नहीं किया गया है. जिसमें से एक सीट मीरापुर से RLD उम्मीदवार को उतारा जाएगा. बची एक सीट सीसामऊ से भाजपा कैडिंडेट का ही नाम फाइनल किया जाएगा. वहीं बीजेपी ने निषाद समाज पार्टी को एक भी सीट न देने का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें- बाबा का ‘बीमार सिस्टम’, UP में तेजी से बढ़ता क्राइम ग्राफ, दम तोड़ती कानून व्यवस्था, जान डालने CM योगी लेंगे अधिकारियों की बैठक

बता दें कि बीजेपी ने यूपी उपचुनाव के लिए 7 कैंडिडेट्स मैदान में उतार दिए हैं. मंझवा से सूचिस्तिमा मौर्य, गाजियाबाद से संगठन में लंबे समय से सक्रिय संजीव शर्मा, कटहरी से धर्मराज निषाद, करहल से अनुज यादव, खैर (अजा) सीट से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल और कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश सरकार हिंदू-मुस्लिम दंगे कराकर’… योगी के मंत्री OP राजभर का करारा हमला, सपा सुप्रीमो को लेकर कह डाली ये बात…

बता दें कि बीजेपी हाईकमान को यूपी बीजेपी ने 9 सीटों के लिए 27 दावेदारों के नाम भेजा था. उन पर मंथन करने के बाद पार्टी आलाकमान ने अंतिम मुहर लगा दी है. दरअसल, उपचुनाव के लिए कटेहरी विधानसभा सीट से अवधेश द्विवेदी, धर्मराज निषाद और अजीत सिंह का नाम भेजा गया है.

वहीं गाजियाबाद सीट से संजीव शर्मा, मयंक गोयल और ललित जायसवाल का नाम गया है. सिसामऊ सीट से नीतू सिंह, नीरज चतुर्वेदी और सुरेश अवस्थी का नाम हाईकमान के पास गया है. मिल्कीपुर विधानसभा सीट से गोरखनाथ बाबा, चन्द्रभान पासवान और रामू प्रियदर्शी का नाम भेजा गया है. जबकि, करहल से अनुजेश प्रताप सिंह, शिवम चौहान और वीरेंद्र शाक्य का नाम भेजा गया था.

इसे भी पढ़ें- दे चप्पल पे दे चप्पलः लड़की छेड़ने के आरोप में ‘साधु’ की बीच सड़क पिटाई, युवक ने बरसाए थप्पड़ और चप्पल, VIDEO वायरल

मंझवा विधानसभा सीट से उत्तर मौर्य, सूचि स्मिता मौर्य और सीएल बिंद का नाम हाईकमान के पास गया था. फूलपुर सीट से अनिरुद्ध पटेल, दीपक पटेल और कविता पटेल का नाम गया था. मीरापुर सीट से राजपाल सैनी, मिथिलेश पाल और प्रशांत गुर्जर का नाम भेजा गया था. इसके अलावा कुंदरकी से शेफाली सिंह, रामवीर सिंह और मनीष सिंह का नाम भेजा गया था. खैर से सुरेंद्र दिलेर, भोला दिवाकर और मुकेश सूर्यवंशी का नाम गया था.

देखें लिस्ट